प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तेलंगाना के श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र (Srisailam hydroelectric plant) में लगी आग की घटना को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'' बताया और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई. तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र में बृहस्पतिवार की रात हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.''
बता दें कि श्रीशैलम पनबिजली संयंत्र के एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट में गुरुवार रात आग लग गई थी. आग लगने की खबर मिलते ही बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था. बताया जा रहा है कि आग रात करीब 10:30 बजे लगी.
Fire at the Srisailam hydroelectric plant is deeply unfortunate. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2020
जिस वक्त आग लगी उस समय 19 लोग शिफ्ट पर थे, इसमें से 10 लोग बचने में सफल रहे थे जबकि एक डिवीजन इंजीनियर, चार असिस्टेंट इंजीनियर, दो जूनियर प्लांट अटेंडेंट और दो अन्य लोग अंदर फंस गए थे. इन लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नौ लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. श्रीसैलम जलविद्युत संयंत्र तेलंगाना में आंध्र प्रदेश से सटी सीमा के पास है.
Deeply saddened to learn about the lamentable Srisailam hydroelectric plant fire. I extend my deepest condolences to the bereaved families & pray speedy recovery of those injured.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 21, 2020
बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी इस घटना पर दुख जताया है. नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा- "श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में लगी आग के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं