विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

लक्षद्वीप के निकट मार्सक जहाज में लगी आग

भारतीय तट रक्षक गार्ड( आईसीजी) ने आज बताया कि चालक दल के चार सदस्य लापता हैं जबकि शेष को बचा लिया गया है.

लक्षद्वीप के निकट मार्सक जहाज में लगी आग
शिप में लगी लाग.
मुंबई: लक्षद्वीप के निकट अरब सागर में कल रात एक मार्सक कंटेनर जहाज में आग लग गयी. जहाज में13 भारतीय सहित चालक दल के 27 सदस्य सवार थे. भारतीय तट रक्षक गार्ड( आईसीजी) ने आज बताया कि चालक दल के चार सदस्य लापता हैं जबकि शेष को बचा लिया गया है.

आईसीजी ने एक बयान में बताया है कि सिंगापुर से स्वेज के रास्ते पर330 मीटर लंबे मार्सक होनाम जहाज में कल रात आग लग गयी. जहाज से बोर्ड पर एक विस्फोट होने और आग लगने की सूचना दी गयी और तत्काल सहायता का अनुरोध किया गया.

यह जहाज लक्षद्वीप में अगत्ती से570 किलोमीटर(340 समुद्री मील) की दूरी पर था. बयान में बताया गया है कि तट रक्षक गार्ड को बचाव अभियान के लिए काम पर लगाया गया.
  
आईसीजी ने बताया, ‘‘जहाज पर चालक दल के27 सदस्य सवार थे जिसमें से चार लापता हैं. चालक दल के27 सदस्यों में से जहाज के कैप्टन सहित13 भारतीय हैं.’’

मर्चेंट शिप एमवी अलएस सिसरो, मार्सक होनाम जहाज तक रात में करीब 11.25 मिनट पर पहुंची और चालक दल के23 लोगों को बचा लिया गया. शेष चार लापता हैं. इसमें बताया गया है कि आग बेकाबू होने के कारण चालक दल के सदस्यों ने जहाजको छोड़ दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com