अभिनेता संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की आत्महत्या ( suicide) के दो दिन बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनकी पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संदीप के पिता विजय कुमार नाहर की शिकायत पर संदीप की पत्नी कंचन और सास वीनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है .
अक्षय कुमार की ‘केसरी' और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत ‘एमएस धोनी' में नजर आए अभिनेता संदीप नाहर को सोमवार की रात में उनकी पत्नी और दोस्तों ने बेहोश पाया था. संदीप ने अपने वैवाहिक परेशानियों के बारे में बताते हुए नौ मिनट के वीडियो के साथ फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था.
संदीप नाहर ने वीडियो में कहा कि वह अपनी पत्नी कंचन के साथ लगातार झगड़े से तंग आ चुके थे और उनकी पत्नी और सास द्वारा उन्हें धमकी देकर परेशान किया जा रहा था. उन्होंने बॉलीवुड में “राजनीति” का सामना किए जाने का भी जिक्र किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं