
FIR में ममता बनर्जी पर असम के साम्प्रदायिक सद्भवना को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के डिब्रूगढ़ में दर्ज हुई ममता बनर्जी के खिलाफ एफआईआर
प्रदेश के सांप्रदायिक सद्बाव को नुकसान पहुंचाने का लगाया है आरोप
NRC के मुद्दे पर ममता ने कहा था कि देश में गृह युद्ध के हालात बन सकते हैं
यह भी पढ़ें : NRC पर ममता बनर्जी की मोदी सरकार को चेतावनी, 'देश में छिड़ जाएगा गृह युद्ध ', अमित शाह ने दिया यह जवाब...
ममता बनर्जी ने कहा, 'एनआरसी राजनैतिक उद्देश्यों से किया जा रहा है. हम ऐसा होने नहीं देंगे. वे (भाजपा) लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. देश में गृह युद्ध, रक्तपात हो जाएगा.' ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी कहती हैं कि देश में गृह युद्ध हो सकता है. वह स्पष्ट करें कि किस प्रकार का गृह युद्ध होगा. इस मुद्दे पर वह देश की जनता के सामने अपना रुख स्पष्ट करें. आपको बता दें कि असम में रह रहे असली भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही व्यापक कवायद के तहत अंतिम मसौदा सूची में 40 लाख से अधिक लोगों को जगह नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : क्या है नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC), सिर्फ असम में ही क्यों है लागू, 6 बातें
VIDEO : NRC मुद्दे पर बोले अमित शाह- 40 लाख का आंकड़ा अंतिम नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं