विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

बेंगलुरु में फोटो कॉपी और ग्लिटर पैन से 2000 रुपये का नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

बेंगलुरु में फोटो कॉपी और ग्लिटर पैन से 2000 रुपये का नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बेंगलुरु: कालेधन और नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया नोटबंदी का कदम इस धंधे में लगे लोगों के सामने बेमानी साबित हो रहा है. बेंगलुरु पुलिस ने 4 लोगों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो 2000 रुपये के नकली नोट तैयार कर बाज़ार में चला रहे थे. ये लोग नए नोटों की रंगीन फोटो कॉपी करके उस पर ग्लिटर का इस्तेमाल कर हूबहू नोट तैयार कर उन्हें इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनके नकली नोटों का धंधा महज 4 दिन में चौपट हो गया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमएन अनुचेत ने बताया कि पकड़े गए लोगों का नाम शशांक, मधु कुमार, किरन कुमार और नागराज है. उन्होंने बताया कि शंशाक और मधु कुमार अपने दोस्त की फोटोस्टेट की दुकान पर 2000 के नोट की फोटो कॉपी करते थे. उस कॉपी को असली नोट के आकार का काट कर ग्लिटर (ख़ास तरह की चमकीली स्याही) पैन से नोट में हरे रंग की चमकीली पट्टी तैयार करते थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दुकानदार को इनके दिए नोट पर शक होने पर यह गिरोह पकड़ा गया. इससे पहले ये लोग शहर के 8 शराब के ठेकों पर नकली नोट इस्तेमाल कर चुके थे. पुलिस ने इनके पास से 8 नकली नोट बरामद किए हैं. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है.

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने 25 नकली नोट बाज़ार में चलाए हैं. पुलिस इनकी निशानदेही पर इन नोटों को बरामद करने में लगी है. इनके द्वारा बनाए गए नकली नोट एक नज़र में बिल्कुल असली ही दिखाई देते हैं, केवल कागज से ही इनके अलग होने का पता चलता है.

इन चारों में दो आदमी एक मोबाइल फोन की दुकान पर काम करते थे, जबकि एक मैकेनिक है और एक ऑटो चालक है. इनमें दो लोगों ने आईटीआई से डिप्लोमा हासिल किया हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bengaluru Fake Notes, Glitter Pen, बेंगलुरू, नकली नोट, कालेधन, बेंगलुरू पुलिस, Bengaluru