Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने आज उन पर लग रहे परिवारवाद के आरोप का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि परिवारवाद तो वे (बीजेपी) कर रहे हैं. जिस राजनीतिज्ञ के बाल-बच्चे हैं और जो योग्य और सक्षम हैं, क्या उन्हें राजनीति करने का हक नहीं है? लालू यादव ने NDTV से खास इंटरव्यू में यह बात कही.
लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने कहा कि, ''पूरा प्रचार हमारे तेजस्वी यादव कर रहे हैं. जहां जहां जरूरत होती है वहां हम जाते हैं और जाएंगे. काफी जोरदार प्रचार-प्रसार हो रहा है. इसमें बाकी दल बहुत पीछे हैं.''
उन्होंने कहा कि, ''बाबा साहेब और भारत के संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करने वाली बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. बाबा साहेब के दिए हुए संविधान और आरक्षण को हम लोग मिटने नहीं देंगे. यह हमारा मुद्दा है. महंगाई और बेरोजगारी को मिटाना है.''
आरजेडी नेता ने कहा कि, ''10 साल में इनको (बीजेपी) पता चल गया है कि अब कुछ चलने वाला नहीं है तो लोकतंत्र को खत्म करके अपना तंत्र चलाना चाहते हैं. हिंदू भाई को किस चीज का खतरा है...मुसलमानों से क्या खतरा है हिंदू भाई को...आरक्षण सभी को मिलना चाहिए. क्या पासमांदा या पिछड़े मुस्लिम को आरक्षण देने का मतलब है कि हिंदू पर खतरा हो गया... ये लोग (बीजेपी) ढोंग करते हैं. हिंदू भाईयों को गुमराह कर रहे हैं.''
लालू यादव ने कहा कि, ''जातिगत जनगणना होने के बाद हमने हिंदू भाईयों का आरक्षण बढ़ाया. सभी का आरक्षण बढ़ा है लेकिन दलित मुस्लिमों को नहीं हुआ है, उनका भी बढ़ाना है.''
केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को निशान बनाया. उन्होंने कहा कि, ''केस-मुकदमे का ढोंग करते हैं. दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल के अंदर बंद कर रखा है. 10 सालों में कुछ नहीं किया है. यह (बीजेपी) फिर से (सत्ता में) बैठना चाहती है, लेकिन देश की जनता किसी भी कीमत पर बैठने नहीं देगी.''
परिवारवाद के आरोप पर लालू यादव ने कहा कि, ''परिवारवाद तो वे कर रहे हैं. जिस राजनीतिज्ञ के बाल-बच्चे हैं और जो योग्य और सक्षम हैं, क्या उन्हें राजनीति करने का हक नहीं है?''
नीतीश कुमार के सवाल पर आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमको तरस आता है. छोटे भाई हम बोलते थे. नीतीश कुमार ने अपना फर्ज नहीं निभाया है. हमको बोलते हैं बच्चा पैदा किया. अब नीतीश कुमार इधर नहीं आएंगे. हमलोग उनको अब आगे नहीं बढ़ाएंगे. नीतीश कुमार में अब राजनीति करने के लिए दम नहीं है.
उन्होंने बिहार सरकार में पूर्व में आरजेडी की सहयोगी रही जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, ''नीतीश कुमार पर हमें तरस आता है. हम क्या बोलें उन पर.. हम उन्हें छोटे भाई बोलते थे, लेकिन उन्होंने अपना फर्ज नहीं निभाया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं