पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmishtha Mukherjee) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ओपन लेटर लिखकर उनसे न्याय की अपील की है. कांग्रेस में रह चुकीं शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि उनकी हालिया किताब को लेकर एक कांग्रेस समर्थक कई दिनों से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहा है. कांग्रेस (Congress) समर्थक ने न सिर्फ उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति के लिए भी भद्दी टिप्पणी की. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जिस कांग्रेस समर्थक का जिक्र किया, उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई कांग्रेसी नेता भी फॉलो करते हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी की लिखी किताब 'Pranab, My Father: A Daughter Remembers' हाल ही में रिलीज हुई है. इस किताब में शर्मिष्ठा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर प्रणब मुखर्जी के अनुभव और किस्से शेयर किए हैं. रिलीज होने के पहले ही ये किताब काफी चर्चा में रही थी.
My open letter 2 @RahulGandhi reg me & my father, a former President of India being subjected 2 vilest abuse with sexual connotation by @Naveen_Kr_Shahi who seem 2 b a close associate of Congress as he's followed by many senior leaders & host of INC SM team members pic.twitter.com/kOwqWozlFd
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) February 9, 2024
अपने एक ट्वीट में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "नवीन शाही नाम का कांग्रेस समर्थक मेरे और मेरे पिता के लिए ऐसे भद्दे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है." उन्होंने लिखा, "नवीन शाही ने मेरे पिता प्रणब मुखर्जी और मेरे साथ इतनी गंदी भाषा में दुर्व्यवहार किया कि मुझे इसे दोहराने में भी उबकाई आ रही है." शर्मिष्ठा मुखर्जी के मुताबिक, कांग्रेस समर्थक ने प्रणब मुखर्जी को टारगेट करते हुए यौन प्रकृति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
शर्मिष्ठा ने अपने लेटर में लिखा, "मैं पूरी तरह से शॉक्ड हूं. मैंने x पर टैग करके इसे जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत और यहां तक कि आपके नोटिस में भी लाने की कोशिश की. हालांकि, ये लेटर लिखते समय मुझे न तो कोई प्रतिक्रिया मिली और न ही उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई."
मुखर्जी ने आगे लिखा, "यह दिखाने के लिए कि आप न्याय के प्रति गंभीर हैं... कृपया इस व्यक्ति नवीन शाही, (और) अन्य सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. देश के दिखाएं कि न्याय का आपका वादा महज़ एक खोखला चुनावी नारा नहीं है."
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शुक्रवार को दिनभर में नवीन शाही और अन्य लोगों की टिप्पणियों के स्क्रीन शॉट्स के साथ X पर कई पोस्ट किए. उन्होंने अपने पोस्ट में पार्टी महासचिव जयराम रमेश और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी टैग किया गया.
Hey! Enuogh of this! @Jairam_Ramesh Sir, does this answer your ques 2 me that why I'm questioning current ‘ideology' or functioning of Congress? Mr. @RahulGandhi -these r ur followers! Salute to you for dragging down the grand old party of India to this level. Shame! https://t.co/bpXQFf7kzC
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) February 8, 2024
उन्होंने आगे लिखा, "'मुहब्बत की दुकान' का एक नाम - कांग्रेस की विचारधारा! कांग्रेस के पास केवल एक चीज बची है, वह अनपढ़ असभ्य ट्रोलों का एक ग्रुप. जो अपने ही नेताओं को गाली देने के लिए अपने आकाओं से पीठ थपथपाते हैं. सुप्रिया श्रीनेत, आपको इस व्यक्ति को बढ़ावा देना चाहिए. वह वास्तव में (आपकी) संस्कृति को दर्शाता है.''
‘Muhabbat ki dukandar' ka ek namuna-Congress ki Vichardhara!
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) February 8, 2024
Only thing @INCIndia is left with is a bunch of illeterate uncouth trolls who gets a pat in d back from their masters for abusing its own leaders.
.@SupriyaShrinate U shd promote dis guy. He truly reflects ur culture https://t.co/IcLyDEPTOx
हालांकि, विवाद के बाद नवीन शाही नाम के कांग्रेस समर्थक ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से माफी मांगी है. अपने ट्वीट में उसने लिखा, "मैं उस ट्वीट के लिए माफी मांगता हूं, जिससे आपको दुख पहुंचा है…मैं प्रार्थना करता हूं कि भावनाओं में बहकर मैंने जो कुछ भी लिखा, उसे क्षमा करें. कांग्रेस मेरी मां की तरह है."
वहीं, शर्मिष्ठा मुखर्जी के इन ट्विट्स पर अब तक न तो कांग्रेस और न ही राहुल गांधी या सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं