विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

राष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के वे सांसद भी वोट कर  सकते हैं जिन्होंने शपथ नहीं ली है

उपराष्ट्रपति और सभापति एम वेंकैया नायडू ने यह जानकारी दी कि राज्यसभा के ऐसे सांसद जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है वो भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल सकते हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के वे सांसद भी वोट कर  सकते हैं जिन्होंने शपथ नहीं ली है
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि राज्यसभा के वे सांसद भी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं लिया है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई तक देश को एक नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य सभा और लोक सभा के सांसद मतदान में हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार राज्या सभा के बहुत सारे सांसदों ने अभी तक शपथ नहीं ली है तो ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वे राष्ट्रपति चुनाव में वोट दे सकते हैं या नहीं. बहरहाल, इस मुद्दे पर इन सवालों का जवाब देते हुए आज उपराष्ट्रपति और सभापति एम वेंकैया नायडू ने यह जानकारी दी कि राज्यसभा के ऐसे सांसद जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है वो भी वोट डाल सकते हैं.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नोटिफिकेशन के दिन से ही वे सांसद माने जाते हैं. उन्होंने कहा,”राज्य सभा की शपथ केवल सदन तथा संसदीय समितियों की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए आवश्यक है.”

आज 57 नवनिर्वाचित सांसदों में से 27 ने ही शपथ ली.इनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के चुने हुए सांसदों के साथ राज्यों के चुने हुए विधायक भी वोट देते हैं. 28 राज्यों समेत दिल्ली और पुड्डुचेरी के विधानसभा सदस्य भी इस चुनाव में वोट डालते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com