विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

भारत की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने को यूरोप-अमेरिका से लौट रहे उद्यमी

श्रीवास्तव ने कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को दहाई अंक में बढ़ते देखना चाहते हैं. हालांकि यह मौजूदा 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर पर स्थिर है. 

भारत की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने को यूरोप-अमेरिका से लौट रहे उद्यमी
श्रीवास्तव ने कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को दहाई अंक में बढ़ते देखना चाहते हैं. (प्रतीकात्‍मक)
सिंगापुर:

उद्योग मंडल नैसकॉम के पूर्व चेयरमैन सौरभ श्रीवास्तव ने कहा है कि यूरोप और अमेरिका से अधिक से अधिक भारतीय उद्यमी स्वदेश लौट रहे हैं, क्योंकि यहां अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और बड़े अवसर हैं. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नैसकॉम) के सह-संस्थापक श्रीवास्तव ने सिंगापुर में 15-17 नवंबर तक चले सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल के बीच कहा, “आज अधिक से अधिक भारतीय उद्यमी यूरोप और अमेरिका से भारत वापस आ रहे हैं और उन्होंने सफलता हासिल की है.”

उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और अवसर बड़े हैं और सरकार उद्यमियों का बहुत ध्यान रख रही है.”

श्रीवास्तव ने कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को दहाई अंक में बढ़ते देखना चाहते हैं. हालांकि यह मौजूदा 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर पर स्थिर है. 

पद्म श्री पुरस्कार विजेता श्रीवास्तव ने लगभग 150 स्टार्टअप को वित्त पोषित किया है. उन्होंने कहा कि 1.4 अरब की बड़ी आबादी को देखते हुए भारत में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दस लाख स्टार्टअप होने चाहिए. 

उन्होंने कहा, “भारतीय दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में से हैं और हमें तेज गति से आगे बढ़ने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए.”

श्रीवास्तव ने बताया कि अहमदाबाद में ‘गिफ्ट' सिटी कर-मुक्त क्षेत्र बनाकर निवेश और व्यापारिक समुदाय को आकर्षित करने की एक उत्कृष्ट पहल है. 

ये भी पढ़ें :

* India GDP Growth: पटरी पर है इकोनॉमी, जून तिमाही में अनुमान के मुताबिक 7.8% रही GDP ग्रोथ
* पाकिस्‍तान में रिकॉर्ड स्‍तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम, 'मिनी-बजट' ने बढ़ाया आम जनता पर बोझ
* "वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ रहा भारत का कद", बाइडन प्रशासन ने कहा- अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण साझेदार है इंडिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com