विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

सोरेन के बेटे, सहयोगी से ईडी की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों के कोड़ा घोटाले के संबंध में शिबू सोरेन के पुत्र मृणाल सोरेन और शिबू के पूर्व निजी सचिव एमएल पाल से पूछताछ की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों के कोड़ा घोटाले के संबंध में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के पुत्र मृणाल सोरेन और शिबू के पूर्व निजी सचिव एमएल पाल से पूछताछ की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने हाल में लगातार दो दिन तक मृणाल और पाल से पूछताछ की। हालांकि अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों से कुछ लोगों के साथ उनके व्यावसायिक हितों और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई। कोड़ा के खिलाफ ईडी ने धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है। ईडी ने इन दोनों के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत समन जारी किया था। कोड़ा को करोड़ों के धन शोधन घोटाले और अवैध निवेश के मामले में 30 नवंबर, 2009 को गिरफ्तार किया गया था। कोड़ा वर्तमान में रांची की बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। सूत्रों ने बताया कि निकट भविष्य में दोनों से और पूछताछ हो सकती है और निदेशालय इन दोनों से जुड़े आर्थिक लेन-देन पर निगाह रखे हुए है। कोड़ा और उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई और झारखंड सतर्कता ब्यूरो जांच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सोरेन से जुड़े किसी व्यक्ति से पहली बार पूछताछ की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिबू सोरेन, ईडी, घोटाला, पूछताछ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com