विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

ED ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार को भेजा समन

मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तेजप्रताप सिंह और राबड़ी देवी को बुलाया गया है. वहीं बुधवार को लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

ED ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार को भेजा समन

ED ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार को समन जारी किया है. सभी को अलग-अलग दिन पटना ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तेजप्रताप सिंह और राबड़ी देवी को बुलाया गया है. वहीं बुधवार को लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को भी ईडी ने लालू यादव से 10 घंटों तक पूछताछ की थी. वहीं पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी. 

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के एजेंसी के सामने पेश होने की उम्मीद नहीं है. पिछले साल, ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था.

क्या है मामला?

बता दें कि यह मामला पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में 2004 से 2009 के बीच ग्रुप-डी पदों पर हुई नियुक्तियों से जुड़ा है. आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उम्मीदवारों से उनके परिवार या सहयोगियों के नाम पर जमीन हस्तांतरित करवाई गई थी और इसके बदले में उन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं.

सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com