विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2024

महाराष्ट्र के अमरावती में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रही 4.2

महाराष्‍ट्र के अमरावती में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया. हालांकि, भूकंप की तीव्रता ज्‍यादा नहीं थी. इसलिए जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

महाराष्ट्र के अमरावती में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रही 4.2
भूकंप के झटके दोपहर लगभग 1 बजकर 37 मिनट पर महसूस किये गए
अमरावती:

महाराष्‍ट्र के अमरावती में आज भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.2 आंकी गई. भूकंप के झटके दोपहर लगभग 1 बजकर 37 मिनट पर महसूस किये गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में 1993 में आज ही के दिन यानि 30 सितंबर को जबरदस्त भूकंप आने से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में जब अमरावती में भूकंप के झटके आए, तो लोग काफी डर गए. कुछ लोगों को 1993 के लातूर भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं. 

पृथ्वी की प्लेटें लगातार गतिशील रहती हैं और जब ये एक-दूसरे से टकराती हैं, खिंचती हैं या फिसलती हैं तो भूकंप आ सकता है. जब ये प्लेटें एक-दूसरे के संपर्क में आती हैं तो घर्षण के कारण ऊर्जा जमा होती रहती है. जब यह जमा हुई ऊर्जा एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाती है, तो अचानक छूटती है और भूकंप आता है.
बड़े पैमाने पर भूस्खलन भी भूकंप का कारण बन सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: