विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अवधि बढ़ी, 2020 तक चलेगी

योजना की अवधि को 12वीं पंचवर्षीय योजना से बढ़ाकर 2019-20 तक किया, इसके लिए 14,832 करोड़ रूपये का वित्तीय आवंटन

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अवधि बढ़ी, 2020 तक चलेगी
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अवधि को 12वीं पंचवर्षीय योजना से बढ़ाकर 2019-20 तक कर दिया है और इस उद्देश्य के लिए 14,832 करोड़ रूपये का वित्तीय आवंटन निर्धारित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.

इस योजना के तहत नए एम्स का निर्माण और सरकारी मेडिकल कालेजों का उन्नयन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2012-17 तक थी. नए एम्स की स्थापना से न केवल स्वास्थ्य शिक्षा में बदलाव लाया जा सकता है बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों की कमी से भी निपटा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : पंजाब के बठिंडा में बनेगा नया एम्स, कैबिनेट ने दी मंजूरी

नए एम्स के निर्माण के साथ इनका परिचालन एवं रखरखाव का खर्च पूरी तरह से केंद्र सरकार वहन करती है. इसके अलावा केंद्र और राज्यों के बीच हिस्सेदारी के आधार पर अस्पतालों में आधुनिक ब्लाक एवं ट्रोमा सेंटर के निर्माण तथा उपकरणों की खरीद तथा नई सुविधाओं का विकास किया जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com