नोएडा में लेम्बोर्गिनी चला रहे शख्स ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को रौंदा
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-94 चरखा गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार से बेकाबू हुई लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरो को रौंध दिया था. थाना नोएडा-126 पुलिस ने कार चला रहे दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस गाड़ी के मालिक मृदुल हैं, जो नोएडा के सुपरनोवा अपार्टमेंट के रहने वाले हैं. वह इस गाड़ी को बेचना चाह रहे थे. 23 वर्षीय कार ब्रोकर दीपक इसे खरीदने के लिए आया था. पुलिस ने दीपक कुमार को गिरफ्तार कर कार को भी कब्जे में लिया गया है.
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि राजस्थान के अजमेर का रहने वाला दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने के लिए बतौर ब्रोकर का काम करता है. इस एक्सीडेंट में घायल हुए मजदूर डीजेन रविदास और रमभु कुमार जिनके पैर में चोट आई थी, दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
VIDEO | Visual of the #Lamborghini car that hit two pedestrians on a footpath adjacent to an under-construction building in Sector 94 in #Noida on Sunday. The car has been confiscated and kept at Sector 126 Police Station.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Bnl6ns8mIw
कौन हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी?
उत्तर प्रदेश के इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं. हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं. मृदुल के वीडियो में हंसते गुदगुदाते दोस्तों की मस्ती और मसखरी होती है. यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है. मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है. मृदुल ने अक्टूबर 2018 में यूट्यूब पर अपनी जर्नी शुरू की थी.
यूट्यूबर की है लग्जरी कार?
जब डीसीपी से पूछा गया कि हादसे में जिस लैंबॉर्गिनी से श्रमिक घायल हुए हैं, वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की हैं. वह सुपरनोवा में रहते हैं और उनके पास ऐसी ही कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. ब्रोकर दीपक, मृदुल से ही गाड़ी खरीदने के लिए आया था और टेस्ट ड्राइव लेते समय यह हादसा हो गया. डीसीपी नोएडा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति लापरवाही से गाड़ी चलाता है, किसी को चोट लगती है, तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाती है और की जा चुकी है. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं यूट्यूबर की गाड़ी है या नहीं. मैं फिर कह रहा हूं कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि किसकी गाड़ी है? जो व्यक्ति भी लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाएगा वो कोई भी हो, तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई होती है और कार्रवाई इसमें में भी हुई.
तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी थी. हादसा नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास हुई. इसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार ड्राइवर दीपक एक कार ब्रोकर है और उसने कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था. पुलिस के अनुसार, दीपक ने अत्यधिक रफ्तार में वाहन चलाते हुए सेक्टर-94 के पास फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें :- नोएडा की सड़कों पर दौड़ रही मौत...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं