विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

भारतीय प्रतीक चिन्हों के प्रति गंभीरता दिखाए Amazon : शक्तिकांत दास

भारतीय प्रतीक चिन्हों के प्रति गंभीरता दिखाए Amazon : शक्तिकांत दास
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने रविवार को अमेजॉन से कहा कि वह भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखायें. उन्होंने अमेजॉन  को सतर्क करते हुये कहा कि इनके प्रति लापरवाही से वह खुद के लिये जोखिम खड़ा करेंगे.

दास ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘अमेजॉन, बेहतर आचरण कीजिए. भारतीय चिन्ह और प्रतीकों को हल्के में नहीं लें, ऐसी हरकतों से दूर रहें. लापरवाही आपको जोखिम में डालेगी.’’
हालांकि, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘अमेजॉन पर टिप्पणी भारत के एक नागरिक की हैसियत से की है क्योंकि मुझे यह काफी गहराई से महसूस हुआ. इसे और कुछ नहीं समझा जाना चाहिए.’’
पिछले सप्ताह अमेजॉन के भारतीय झंडे के चित्र वाला पायदान बेचने को लेकर भारत ने पुरजोर विरोध जताया. बाद में इस ई-खुदरा कंपनी ने कनाडा की वेबसाइट से इसे हटा लिया. अमेजॉन के प्रवक्ता ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा था कि पायदान अब बिक्री के लिये वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा. भारतीय झंडे से जुड़े इस घटनाक्रम के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अमेजॉन के बारे में कई शिकायतें मिली जिसमें महात्मा गांधी के चित्र के साथ सामान बेचे जाने की शिकायत की गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेजॉन, अमेजॉन ने सुषमा स्‍वराज से मांगी माफी, शक्तिकांत दास, भारतीय चिन्‍ह एवं प्रतीक, Amazon, Amazon Apologises To Sushma Swaraj, Shaktikanta Das, Indian Symbols And Icons