
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी पर अभद्र संदेश भेजने का आरोप....
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी पर अभद्र संदेश भेजने का आरोप
बेला भाटिया के घर पर सोमवार को अज्ञात लोगों ने हमला किया था
एनडीटीवी ने कल्लूरी और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच हुए संदेशों की जांच की
एनडीटीवी ने कल्लूरी और नौ अन्य कार्यकर्ताओं के बीच हुए एसएमएस और व्हॉट्सऐप के संदेशों की जांच की है.
एक संदेश में एक कार्यकर्ता संदीप सिंह ने 24 जनवरी को लिखा, "यह अधिक समय तक नहीं चलेगा. आप संविधान से ऊपर नहीं हैं. अपनी अंतरात्मा को पैसे के लिए न बेचें." जवाब में उन्हें कल्लूरी के नंबर से संदेश मिला जिसमें लिखा था, "माओवादी और आपके जैसे उनके कुत्तों को बस्तर से बाहर फेंक दिया जाएगा."
सुप्रीम कोर्ट में वकील प्योली स्वातिजा ने कुछ इसी तरह का संदेश कल्लूरी को 24 जनवरी को भेजा जिसमें उन्होंने लिखा, "कृपया सुनिश्चित करें कि बेला भाटिया को कोई उनके घर पर जाकर धमका न सके." इसके जवाब में संदेश मिला, "नक्सलियों को बस्तर से बाहर निकाल जाएगा." जब उन्होंने पूछा, "आपके जवाब का मेरे सवाल से क्या लेना-देना है." तो जवाब आया "एफ़ यू".
फिल्म निर्माता और कार्यकर्ता वाणी सुब्रमणियम ने जब बेला भाटिया की सुरक्षा को लेकर संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, "क्या भारत के लोगों को छत्तीसगढ़ में रहने का अधिकार नहीं है?! तो कल्लूरी के नंबर से जवाब आया, "हां, हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. जल्द ही माओवादियों और उनके कुत्तों को बस्तर से बाहर फेंक दिया जाएगा."
जब हमने इस पूरे मामले को जानने के लिए इन संदेशों को भेजनने वाले एक नंबर पर कॉल किया तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कल्लूरी ने कहा कि उसके पास "बहुत कम समय है." जब हमने उनके संदेशों को पढ़ना शुरू किया तो उन्होंने कहा, "ये सब झूठे आरोप हैं और हम इस मामले में जांच कर रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
SRP Kalluri, बेला भाटिया, बेला भाटिया को धमकी, Chhattisgarh Cop, Bastar Unrest, एसआरपी कल्लूरी, छत्तीसगढ़ समाचार, बस्तर अशांति, प्योली स्वातिजा