जितेंद्र सिंह ने विपक्ष से कहा है कि छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले का राजनीतिकरण न करे.
जम्मू:
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को विपक्ष से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले का राजनीतिकरण न करने को कहा. कल हुए हमले में सीआरपीएफ के 25 कर्मी शहीद हो गए. सिंह ने हमले की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले का ‘‘स्वत: संज्ञान’’ लिया है और सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं विपक्ष से इस गंभीर मामले में राजनीति न करने का अनुरोध करता हूं.’’ दिग्विजय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और नक्सल प्रभावित इलाकों से चुनाव जीतने वाले भाजपा के दूसरे नेताओं पर नक्सलियों के साथ ‘‘समझौता’’ करने का आरोप लगाया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं विपक्ष से इस गंभीर मामले में राजनीति न करने का अनुरोध करता हूं.’’ दिग्विजय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और नक्सल प्रभावित इलाकों से चुनाव जीतने वाले भाजपा के दूसरे नेताओं पर नक्सलियों के साथ ‘‘समझौता’’ करने का आरोप लगाया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं