विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2011

कांग्रेस से रिश्तों पर फैसला कल : डीएमके

नई दिल्ली / चेन्नई: 2−जी घोटाले की चार्जशीट में डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी का नाम आने से पार्टी नाराज है। पार्टी नेता बुधवार को चेन्नई में एक बैठक करने वाले हैं, जिसमें कांग्रेस से रिश्तों के बारे में आगे की रणनीति तय की जाएगी, हालांकि फिलहाल करुणानिधि यूपीए से अलग होने के सवालों से लगातार बचते दिख रहे हैं। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सीबीआई की सप्लीमेंटरी चार्जशीट में करुणानिधि की पत्नी दयालुअम्मल का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसे कांग्रेस और द्रमुक के लगातार बिगड़ते रिश्तों में संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा है, और इसीलिए कांग्रेस भी यूपीए सरकार पर किसी भी तरह के खतरे से इनकार कर रही है। कांग्रेस का मानना है कि कनिमोझी के सवाल पर करुणानिधि समर्थन वापसी की हद तक नहीं जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएमके, कांग्रेस, कनिमोझी, करुणानिधि, 2जी घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com