कांग्रेस (Congress) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार (D K Shivakumar) राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे.शिवकुमार के भाई और पार्टी सांसद डी के सुरेश ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग' के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) को दिल्ली बुलाया था. सिद्धरमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी.
बाद में शाम को, बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की और इसके बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके भाई मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डी के सुरेश ने कहा, ‘‘हां, वह कल आएंगे.''कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीट में से 135 सीट जीतकर शानदार वापसी के बाद अब कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है.
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत तो हासिल कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा है. मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कांटे की टक्कर है. सीएम को लेकर कई दौर की बैठकें भी हुई हैं. कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार को दोनों नेताओं और उनके गुटों के विधायकों को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया तो दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर डीके शिवकुमार ने दिल्ली आना कैंसिल कर दिया था. कांग्रेस की ओर से अब तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन शिवकुमार ने सिद्धारमैया को शुभकामनाएं भी दे दी हैं.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं