विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में फूट, एक सांसद और विधायक निलंबित

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में फूट, एक सांसद और विधायक निलंबित
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सांसद रामकुमार शर्मा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय समिति ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने यह जानकारी दी है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में फूट पड़ गई है. बिहार चुनाव के नतीजों के बाद ही पार्टी मे मतभेद सामने आ गए थे. इसके अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलगन रहने के कारण पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का फैसला समिति ने किया है. विनोद कुशवाहा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे चुके थे, जिसे पहले ही स्वीकार किया जा चुका था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में फूट, सांसद अरुण कुमार और विधायक ललित पासवान निलंबित, बिहार, Rashtriya Lok Samata Party, Disunity, MP Arun Kumar, MLA Lalit Paswan, Suspended, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com