पिछड़े मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय उन्हें न्याय दिलवाइए उनकी सुरक्षा करिए अच्छी शिक्षा शासकीय नौकरियां रोजगार दिलवाइए.https://t.co/LyHSgTJRfM
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2017
मोदी जी देर से आये दुरुस्त आये। यही तो यूपीए सरकार की सच्चर कमेटी ने कहा था जिसका आपने विरोध किया था।
आप नहीं करेंगे क्योंकि आप जिस विचारधारा को लेकर यहां तक पहुंचे हैं वो आपको नहीं करने देगी, और अब तो आपको योगी का भी तो ख़तरा बन गया है.पिछड़े मुसलमानों के लिये घड़ियाली आँसू बहाने के बजाय उन्हें न्याय दिलवाईये उनकी सुरक्षा करिये अच्छी शिक्षा शासकीय नौकरीयॉं रोज़गार दिलवाइये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2017
मोदी जी जुमला बाज़ी बंद करिए और अपने 2014 के चुनाव में किए गए वादों को ईमानदारी से पूरे करें.आप नहीं करेंगे क्योंकि आप जिस विचारधारा को ले कर यहाँ तक पहुँचे हैं वो आप को नहीं करने देगी। और अब तो आपको योगी का भी तो ख़तरा बन गया है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2017
>मोदी जी जुमला बाज़ी बंद करिये और अपने २०१४ के चुनाव में किये गये वादों को ईमानदारी से पूरे करिये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2017
बेरोज़गारी बढ़ रही है युवकों में हताशा, नाराज़गी बढ़ रही है उनके ग़ुस्से को आप मुसलमानों को कश्मीर और पाकिस्तान की तरफ़ डालकर बचना चाहते हैं.
नहीं बच सकते. जनता सब समझती है. ईश्वर के यहां देर है अंधेर नहीं है. संभल जाइए और अपने वादे पूरे करिए.बेरोज़गारी बढ़ रही है युवकों में हताशा/ नाराज़गी बढ़ रही है उनके ग़ुस्से को आप मुसलामानों काश्मीर और पाकिस्तान की तरफ़ डाल कर बचना चाहते हैं
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2017
इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए ही कहा था कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों दोनों तरफ से मारे जा रहे कश्मीर के लोगों का दिल जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हालात बिगड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की पिछली सरकार के वक्त हालात सामान्य हुए थे, लेकिन पीडीपी-भाजपा की मौजूदा सरकार के दौरान हालात बिगड़े हैं. दिग्विजय ने कहा, 'जिन्होंने अपनी आंखें गंवा दी, जिनका पूरा परिवार मारा गया, वे दोनों तरफ से मारे जा रहे हैं.नहीं बच सकते। जनता सब समझती है। ईश्वर के यहाँ देर है अंधेर नहीं है। सँभल जाइये और अपने वादे पूरे करिये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं