विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

'गांधी की हत्या' में RSS की भूमिका वाले बयान पर राहुल ने नहीं लिया यू-टर्न : दिग्विजय सिंह

'गांधी की हत्या' में RSS की भूमिका वाले बयान पर राहुल ने नहीं लिया यू-टर्न : दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज उन सुझावों को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में आरएसएस वाले बयान पर यू-टर्न लिया है और कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष अपने उस कथन पर कायम हैं कि जिस व्यक्ति ने महात्मा गांधी की हत्या की वह इसी संगठन से था.

कांग्रेस महासचिव ने कई ट्वीट के जरिए कहा, आरएसएस पर राहुल गांधी ने यू-टर्न नहीं लिया. उन्होंने जो कहा था वह उस पर कायम हैं. जिसने उनकी (महात्मा गांधी की) हत्या की वह आरएसएस से ही था. यह नफरत और हिंसा की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. राहुल गांधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए एक संस्था के तौर पर आरएसएस पर कभी आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनकी हत्या के पीछे इस संस्था से जुड़े व्यक्ति का ही हाथ था. महाराष्ट्र में 2015 चुनाव के दौरान एक रैली में राहुल गांधी के कथित मानहानिकारक बयानों के लिए एक आरोपी के तौर पर उन्हें समन जारी करने को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में राहुल गांधी ने हलफनामा दायर किया था और इसी हलफनामे के पैराग्राफों का उल्लेख करते हुए दिग्विजय ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष अपने रुख पर दृढ़ता से कायम हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उच्च न्यायालय में दायर हलफनामे का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए सिर्फ आरएसएस के किसी खास व्यक्ति पर आरोप लगाया है ना कि संगठन पर.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस, Digvijay Singh, Congress, Rahul Gandhi, राहुल गांधी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com