विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

आईआईटी कानपुर में एक छात्र ने की खुदकुशी

आईआईटी कानपुर में एक छात्र ने की खुदकुशी
नई दिल्ली:

आईआईटी कानपुर में एक 21 वर्षीय छात्र ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि दिसंबर से अब तक तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली है।

कहा जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम मंजूनाथ है और वह कानपुर का रहने वाला है। खास बात यह है कि उसके पिता और बहन की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अब अपनी मां के साथ बचा है।


सूत्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का यह छात्र कुछ दिनों से अवसादग्रस्त था और संस्थान के मनोवैज्ञानिक के संपर्क में था।

संस्थान को रजिस्ट्रा राकेश कुमार सचान का कहना है कि मंजूनाथ एक पीड़ित परिवार से आता है और संस्थान में विशेष छात्रों के लिए उपलब्ध कोटे के तहत प्रवेश पाकर अध्ययन कर रहा था।

गौरतलब है कि 2005 से अब तक आईआईटी कानपुर में 15 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी कानपुर में आत्महत्या, मंजूनाथ की आत्महत्या, Suicide In IIT Kanpur, Manjunath Committs Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com