विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

क्या बैंकों को चूना लगाने के लिए विजय माल्या ने बनाई है फर्जी कंपनी?

क्या बैंकों को चूना लगाने के लिए विजय माल्या ने बनाई है फर्जी कंपनी?
नई दिल्ली: बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपए लेकर विदेश चले गए उद्योगपति विजय माल्या को लेकर बैंकों की मुश्किलें भी कम नहीं हैं। एक तरफ बैंकों की मांग है कि विजय माल्या अपनी प्रोपर्टी का खुलासा करें ताकि वे उनकी संपत्ति जब्त कर अपने कर्ज की भरपाई करें, वहीं माल्या का कहना है कि वह राज्यसभा सांसद हैं, राज्यसभा की वेबसाइट पर उनकी संपत्ति की हर एक जानकारी मौजूद है। वहीं राज्यसभा की वेबसाइट पर उनकी किसी प्रॉपर्टी को इस तरह का नहीं दिखाया गया है, जिसे नीलाम किया जा सके।

औने-पौने भाव में बेची संपत्ति
एनडीटीवी ने इस बात की पड़ताल की आखिर माल्या की संपत्ति का सच क्या है। NDTV की पड़ताल में यह बात सामने आई कि माल्या की कई प्रॉपर्टीज PE DATA नाम की एक कंपनी को औने-पौने भाव में बेच दी गई। 600-700 करोड़ की संपत्ति महज़ 290 करोड़ में बेच दी गई।

फर्जी कंपनी तो नहीं बनाई
माल्या ने अपनी प्रॉपर्टीज़ बेचने के लिए खुद इस कंपनी का नाम सुझाया था। जब पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि PE DATA नाम की कंपनी अस्तित्व में है ही नहीं। अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं माल्या ने अपनी ही संपत्ति को सस्ते में खरीदने के लिए फर्जी कंपनी तो नहीं बनाई?

विजय माल्या का ट्वीट
वहीं विजय माल्या ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधा है। माल्या ने लिखा है कि यूके में मीडिया मेरे शिकार में लगा है। दुख है वे सही जगह पर मुझे नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए बेवजह कोशिश न करें। हैदराबाद की कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
इस बीच हैदराबाद की एक कोर्ट ने विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स के चीफ फाइनेशियल ऑफ़िसर ए रघुनाथ के खिलाफ लोन बकाये के एक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस को 13 अप्रैल तक दोनों को पेश करने को कहा है।

विपक्ष के हमले जारी
इधर माल्या को लेकर विपक्ष के हमले लगातार जारी हैं। कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि माल्या को इसलिए बाहर भेजा गया है ताकि वह अपना मुंह बंद रख सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय माल्या, बैंकों का कर्ज, फर्जी कंपनी, Vijay Mallya, Bank Loan, Ghost Firm
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com