विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

महाशिवरात्रि के मौके पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा

महाशिवरात्रि के मौके पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा
देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
 

देश के प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन और पूजन के लिए रविवार देर रात से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं -
 
वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर देश में 10 आतंकवादियों के घुसे हो सकने की खुफिया सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है। इसमें रॉ और आईबी के चीफ के अलावा आला अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। कोशिश यह है कि कैसे किसी भी घटना को होने से अंजाम देने के लिए अधिक से अधिक चौकसी बरती जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाशिवरात्रि, नरेंद्र मोदी, हाई अलर्ट, Mahashivratri, Narendra Modi, High Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com