विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

पीएम मोदी के 30 विदेशी दौरों के बावजूद निर्यात में 45 प्रतिशत की गिरावट : कांग्रेस

पीएम मोदी के 30 विदेशी दौरों के बावजूद निर्यात में 45 प्रतिशत की गिरावट : कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अपने 18 महीने के कार्यकाल में अब तक पीएम मोदी के 30 विदेशी दौरों के बावजूद निर्यात में 45 प्रतिशत की भारी कमी आई है।

पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी सरकार ‘‘एक झटके में आम आदमी की थाली से कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और वसा छीन ले गई।’’ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘‘30 विदेशी दौरों और चार आगामी दौरों के बीच मोदी ने अपने 18 महीने के कार्यकाल के दौरान देश के लिए यह हासिल किया कि भारतीय निर्यात मई 2014 में 280 अरब डॉलर से आज 154 अरब डॉलर हो गया और इसमें 44.89 प्रतिशत की कमी आई है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान को लेकर मोदी सरकार द्वारा किए गए ‘‘होहल्ला’’ के बावजूद भारतीय निर्यात में लगातार 11 महीने से गिरावट दर्ज हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश दौरा, निर्यात, अभिषेक सिंघवी, Congress, Prime Minister Narendra Modi, Foreign Tours, Exports, Abhishek Singhvi