महाराष्ट्र के सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागी विधायकों के एकनाथ शिंदे गुट और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच सुलह की तमाम उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, बागी गुट के 16 विधायकों को अयोग्यता मामले में नोटिस भेज सकते हैं. इन विधायकों को मुंबई आना होगा.सूत्रों ने यह भी बताया कि अयोग्यता मामले में सुनवाई सोमवार को हो सकती है और बागियों को इसके लिए मुंबई में मौजूद रहना होगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सियासी घमासान में बागी एकनाथ शिंदे के गुट की स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है. शिवसेना के एक और विधायक के गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे के अगुवाई वाले बागी गुट से जुड़ने की खबर है.
Maharashtra Deputy Speaker Narhari Zirwal is likely to send notices to 16 Shiv Sena rebel MLAs tomorrow for a hearing on the petition filed by Shiv Sena for their suspension. The hearing may take place on Monday, 27th June: Sources
— ANI (@ANI) June 24, 2022
सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के जिला प्रमुखों की बैठक में भावुक संबोधन दिया. शिवसेना में आई दोफाड़ की स्थिति के बीच उन्होंने कहा कि आप पेड़ के फूल फल और टहनी ले जा सकते हैं लेकिन जड़ें नहीं नहीं तोड़ सकते.” ठाकरे ने कहा कि बागी विधायक शिवसेना तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मर जाएँगे फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे, ये कहने वाले आज भाग गये.” उद्धव ठाकरे ने कहा,”जो छोड़ गये उनके लिए मुझे बुरा क्यों लगे, में कोई भी सत्तानाट्य नहीं कर रहा हूं.” महाराष्ट्र के इस सियासी घटनाक्रम के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अजित पवार और अन्य एनसीपी नेता, सीएम उद्धव ठाकरे के घर मिलने के लिए पहुंचे. एनसीपी प्रमुख और सीएम ठाकरे के बीच लंबी बैठक हुई.
* 'व्यापार चौपट हो जाएगा...', फेस्टिव सीजन में डीजल वाहनों की दिल्ली में 'नो एंट्री' के आदेश से व्यापारी नाराज
* 'दिल्ली के LG और CM के बीच टकराव एक बार फिर शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
* कानूनी दांवपेच में फंस सकता है महाराष्ट्र का सियासी घमासान, यहां समझें- कैसै?
महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान जारी, जानें अब आगे क्या होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं