
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से एक हैरान करने वाल घटना सामने आई है. यहां मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार मां और बेटे की हत्या उस घर में बतौर घरेलू सहायक काम करने वाले शख्स ने ही किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में की गई है.पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने इस हत्याकांड को देर रात अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में माना है कि उसने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मालकिन ने उसे सबके सामने डांटा था.
पुलिस के अनुसार घटना के समय महिला और उसका बेटा घर पर अकेले थे. सुबह जब अन्य परिजन घर पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेडरूम में महिला का शव मिला. वहीं बेटे का शव बाथरूम में पड़ा मिला था. महिला का शव बेडरूम में मिला है जबकि उनके बेटे का शव बाथरूम में मिला है.
घटना के बाद से ही गायब था घरेलू सहायक
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद से ही घर में काम करने वाला घरेलू सहायक गायब था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस घर में एक और शख्स रहता है जो अब गायब है. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं