विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

दिल्ली में आज धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार, जानें कितना रहेगा तापमान

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वहीं गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 फीसदी दर्ज की गई.

दिल्ली में आज धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार, जानें कितना रहेगा तापमान
दिल्ली का मौसम
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बुधवार देर रात को दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

क्या बार-बार चक्रवाती तूफान आने की वजह क्लाइमेट चेंज है?

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 फीसदी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:

भारत की आबादी के लगभग पांचवे हिस्से को सामान्य से कम बारिश का सामना करना पड़ सकता है: मौसम एजेंसी

जलवायु परिवर्तन की वजह से अप्रैल में 30 गुना बढ़ गई थी उमस भरी गर्मी की संभावना : रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com