विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

Delhi University में छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को, हिंसा के बीच ABVP और NSUI में आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि ABVP के लोग महिला कॉलेज में घुस रहे हैं. लेकिन पुलिस हमारे ही लोगों को पकड़ रही है. एबीवीपी कैंपस में हिंसा का माहौल बना रही है.

Delhi University में छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को, हिंसा के बीच ABVP और  NSUI में आरोप-प्रत्यारोप
नई दिल्ली:

Delhi University छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को होना है लेकिन कैंपस में पुलिस की कोशिशों के बावजूद हिंसा थम नहीं रही है. तीन साल बाद हो रहे छात्र संघ के चुनाव में ABVP और NSUI के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. ताजा घटना दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार अमरेंद्र यादव पर हमले की है. बीते तीन दिन के भीतर एबीवीपी और एनएसयूआई की ओर से हिंसा की कई वीडियो को जारी करके एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया है. गुरुवार को एनएसयूआई की ओर से कन्हैया कुमार और एबीवीपी की ओर आशुतोष सिंह ने एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने क्या कहा? 

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि एबीवीपी के लोग महिला कॉलेज में घुस रहे हैं लेकिन पुलिस हमारे ही लोगों को पकड़ रही है. एबीवीपी कैंपस में हिंसा का माहौल बना रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंसा गंभीर विषय है. कैंपस में दूसरे राज्यों और देशों के बच्चे यहां पढ़ते हैं सभी का परिवार चिंतित है.तीन साल बाद ये चुनाव हो रहा है इसलिए पावर का दुरुपयोग करके गुंडागर्दी को बढ़ावा मिल रहा है. चुनाव की प्रक्रिया में शुरु से ही गड़बड़ी रही. इस साल जो चुनाव लड़ रहे हैं उनको उम्र में तीन साल की छूट दी गई. दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ये घटनाएं चोट पहुंचाती है.  

ABVP के मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने NSUI पर लगाया आरोप

कन्हैया कुमार के आरोपों पर पलटवार करते हुए एबीवीपी के मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार झूठ बोल रहे हैं NSUI के लोग कैंपस में डंडा लेकर घूम रहे हैं. एनएसयूआई राजस्थान और बाहर से लोगों को बुलाकर कैंपस में हिंसा का माहौल बना रही है. पुलिस ने तमाम लोगों को हिरासत में लिया तो एनएसयूआई कह रही है कि पुलिस उनके ऊपर कार्रवाई कर रही है.कैंपस का माहौल खराब करनेके लिए NSUI ही जिम्मेदार है.

पुलिस की जांच में पकड़े गए 100 से अधिक बाहरी छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कैसे पैसा और ताकत का प्रदर्शन हो रहा है उसकी एक बानगी बुधवार को दिखा. जब दिल्ली पुलिस ने कैंपस में घूम रही गाड़ियों की जांच की और लोगों से आई कार्ड मांगे तो पता चला कि 100 से ज्यादा लोग बाहर से आए हुए थे. यही नहीं पुलिस ने 30 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का भी चालान किया. जो कैंपस के प्रचार में हिस्सा ले रही थी. बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव शुक्रवार को हैं.  50 से ज्यादा कॉलेज के छात्र इसमें हिस्सा लेंगे.  मेट्रो का पास, छात्राओं के लिए महावारी छुट्टी, नए हॉस्टल और फीस कम करने का वादा किया गया है. लेकिन  कई दिनों से हो रही मारपीट की घटना ने आम छात्राओं की चिंता जरुर बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें- :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com