
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे में उतरने से पहले मुंबई की ओर मोड़ दिया गया
मंगलूर से दोहा जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान भी हुआ खराब
उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस हवाईअड्डे पर लौटा
एयरलाइन ने बताया कि गोएयर विमान जी8175 को पुणे में उतरना था लेकिन पायलट के उसमें तकनीकी खराबी होने की जानकारी देने के बाद उसके मार्ग को मुंबई की ओर मोड़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गोवा में आपात स्थिति में उतरा गोएयर का विमान
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जी8 175 डीईएल-पीएनक्यू (दिल्ली-पुणे) जिसमें 180 लोग सवार हैं, के मार्ग को तकनीकी खराबी के चलते मुंबई की ओर मोड़ दिया गया है.’’ ‘प्रैट एंड व्हिटनी इंजन’ की समस्या के चलते इंडिगो और गोएयर के कम से कम नौ विमानों को रोका गया है.
VIDEO : पहिए में लगी आग
इस बीच मंगलूर से दोहा जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस हवाईअड्डे पर लौटा. इसमें 173 यात्री सवार थे. एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी ने बताया कि विमान मंगलूर में आपात स्थिति में उतरा.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं