Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोनावायरस को लेकर हुए तीसरे सीरो सर्वे (Serological Survey) के आंकड़े गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं. सितंबर महीने में हुए इस सर्वे में 25.1% लोगों में एंटीबाडी मिली है, जबकि अगस्त महीने में हुए सर्वे में 28.7% लोगों में एंटीबाडी मिली थी. दिल्ली में 1 से 5 सितंबर के बीच हुआ था तीसरा सीरो सर्वे हुआ था. इस राउंड में 17 हज़ार सैंपल लिए गए थे.
सर्वे के नतीजे कुछ ऐसे रहे हैं-
-23.9% पुरुषों में एंटीबॉडी मिली है, जबकि 26.1% महिलाओं में एंटीबाडी मिली है.
- 18 साल से कम और 50 साल से ज्यादा वाले लोगों में ज्यादा एंटीबॉडीज मिली है. 18 साल से कम उम्र के 26.7%,
18-49 साल के 24.2% और 50 से ऊपर के 26.3% लोगों में एंटीबाडी मिली है.
यह भी पढ़ें: दूसरे सीरो सर्वे के अनुसार अभी भी बड़ी आबादी के कोरोना संक्रमित होने की संभावना : केंद्र
जिलावार आंकड़ा
- उत्तरी दिल्ली में 24.1 फीसदी
- नई दिल्ली में 18.6 फीसदी
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली 31.8 फीसदी
- दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 14.6 फीसदी
- पश्चिमी दिल्ली में 27.9 फीसदी
- दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 27 फीसदी
- दक्षिणी दिल्ली में 30.1 फीसदी
- शाहदरा में 28.7 फीसदी
- पूर्वी दिल्ली में 31.1 फीसदी
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12.2 फीसदी
- और सेंट्रल दिल्ली में 21.7 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है.
पिछली बार की तुलना में क्यों आया अंतर?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 'पहला सर्वे ICMR (Indian Council of Medical Research) के साथ मिलकर हुआ था, जिसमें जिलावार सैंपल लिए गए थे. सभी 11 जिलों से सैंपल लिया गया था. दूसरा सर्वे भी इसी तरह हुआ. लेकिन इस बार दिल्ली को हमने 280 भागों में बांटा और वार्ड के स्तर के सैम्पल इकट्ठे किए. इसी कारण सर्वे की रिपोर्ट में अंतर आया है. इस सर्वे में भूगोलीय पहलू ज्यादा सही तरीके से सामने आया है.'
उम्र के हिसाब से एंटीबॉडी
जैन ने बताया कि '18 साल से कम के 26.7 फ़ीसदी, 18 से 49 साल के 24.2 फ़ीसदी और 50 से ज्यादा उम्र के 26.3 फ़ीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है. उम्र के हिसाब से एंटीबॉडी की मौजूदगी में ज्यादा अंतर नहीं है, पिछली बार भी कुछ प्वाइंट्स का ही अंतर था.'
यह भी पढ़ें: क्या है Serological Survey? इसमें टेस्ट पॉजिटिव और निगेटिव आने का मतलब क्या होता है?
हर्ड इम्युनिटी
उन्होंने कहा, 'हर्ड इम्युनिटी की बात साइंटिस्ट ही बता पाएंगे. जैसे अभी के 25 फ़ीसदी के हिसाब से देखें, तो दिल्ली हर्ड इम्युनिटी से बहुत दूर है. हर्ड इम्युनिटी के लिए 40 से 60 फ़ीसदी आबादी में एंटीबॉडी जरूरी है.'
अगला सर्वे
अगले सर्वे पर सवाल पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'हम अगले सीरो सर्वे भी वार्ड के स्तर पर ही करेंगे. अगला सर्वे 10-15 दिनों में होगा.'
Video: मई तक 64 लाख लोग हो चुके थे कोविड-19 से संक्रमित : ICMR सीरो सर्वे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं