विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

बच्ची से रेप : शिंदे ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का वादा किया

सुशील कुमार शिंदे ने कहा, यह पता करने के लिए जांच चल रही है कि क्या पुलिस की ओर से कोई चूक हुई है। हम दोषी पाए जाने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को संकेत दिए कि दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर में फेरबदल किया जा सकता है। प्रदर्शनकारियों के उनके घर में घुसने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना सहित हाल की गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला लिया जा सकता है।

शिंदे ने कहा कि हाल की घटनाओं पर वह नजर रखे हुए हैं और कार्रवाई हो सकती है। यह पूछने पर कि दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार को हटाने की खबर क्या सच है, तो शिंदे ने कहा, हाल की दो घटनाओं - योजना आयोग में ममता बनर्जी के साथ की घटना और कुछ लोगों के मेरे घर में घुसने की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल उन्होंने यह नहीं बताया कि कार्रवाई किस पर होगी और कहा कि वह जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेंगे।

बच्ची के साथ रेप की घटना के बारे में गृहमंत्री ने वादा किया कि मामले को दबाने के लिए पीड़िता के अभिभावकों को कथित तौर पर पैसे की पेशकश करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, यह पता करने के लिए जांच चल रही है कि क्या पुलिस की ओर से कोई चूक हुई है। हम दोषी पाए जाने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमें कुछ समय दीजिए, हम कार्रवाई करेंगे।

शिंदे ने कहा कि बलात्कार मामले में आरोपी को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। इस घटना को काफी गंभीर बताते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे अपराध को रोकने के लिए हर किसी को सतर्क रहना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली रेप, बच्ची से रेप, दिल्ली पुलिस, सुशील कुमार शिंदे, Delhi Rape, Child Raped In Delhi, Delhi Police, Sushil Kumar Shinde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com