
दिल्ली एनसीआर में आंधी और बारिश (Delhi Rain) से भीषण गर्मी में लोगों को राहत काफी मिली है. सोमवार को तेज हवा और झमाझम बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई. अहले सुबह सिर्फ डेढ़ घंटे में तापमान 11 डिग्री तक नीचे गिर गया. खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमानों की आवाजाही पर भी खासा असर पड़ा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, "सोमवार सुबह 5:40 से सुबह 7 बजे तक तापमान 11 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया." आईएमडी ने दो घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की थी.
आईएमडी ने कहा, "हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और पूरी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में बारिश होगी."
वहीं तेज हवाओं ने शहर के कई हिस्सों में बड़े-बड़े पेड़ उखाड़ दिए. धौलाकुँआ इलाके में पेड़ सड़क पर गिर गया तो दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया. वहीं कई इलाकों में बिजली सेवा भी ठप हो गई. साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव भी हो गया.
इस बीच, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण लगभग 19 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, इंदौर, अमृतसर और मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से आगे के उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया, "खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

गाजियाबाद में बारिश के दौरान स्कूटर पर सवार यात्री। (पीटीआई)







NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
-
choose your destination
-
न्यूज़ अपडेट्स
-
फीचर्ड
-
अन्य लिंक्स
-
Follow Us On