विज्ञापन
This Article is From May 23, 2022

दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, डेढ़ घंटे में 11 डिग्री गिरा तापमान, देखें मनमोहक तस्वीरें...

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया, "खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, डेढ़ घंटे में 11 डिग्री गिरा तापमान, देखें मनमोहक तस्वीरें...
दिल्ली में बारिश से तापमान 11 डिग्री नीचे गिरा.
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में आंधी और बारिश (Delhi Rain) से भीषण गर्मी में लोगों को राहत काफी मिली है. सोमवार को तेज हवा और झमाझम बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई. अहले सुबह सिर्फ डेढ़ घंटे में तापमान 11 डिग्री तक नीचे गिर गया. खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमानों की आवाजाही पर भी खासा असर पड़ा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, "सोमवार सुबह 5:40 से सुबह 7 बजे तक तापमान 11 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया." आईएमडी ने दो घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की थी.

Weather Report: दिल्ली-NCR में तेज हवा संग जोरदार बारिश, कई जगह उखड़े पेड़; जानें- आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा?

आईएमडी ने कहा, "हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और पूरी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में बारिश होगी."

वहीं तेज हवाओं ने शहर के कई हिस्सों में बड़े-बड़े पेड़ उखाड़ दिए. धौलाकुँआ इलाके में पेड़ सड़क पर गिर गया तो दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया. वहीं कई इलाकों में बिजली सेवा भी ठप हो गई. साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव भी हो गया.

Weather Update: दिल्ली में तेज आंधी में उखड़े पेड़; जयपुर भेजी गई दिल्ली आने वाली फ्लाइट, जानें 10 बड़ी बातें

इस बीच, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण लगभग 19 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, इंदौर, अमृतसर और मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से आगे के उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया है.

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया, "खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

rpgmgktg
गाजियाबाद में बारिश के दौरान स्कूटर पर सवार यात्री। (पीटीआई)

34ok7qq
बारिश के दौरान लोधी गार्डन की तस्वीर
spuun9p8
बारिश के दौरान कार से ली गई तस्वीर
8uue6d14बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव
8kaq2jp8तेज आंधी और बारिश के दौरान गिरे पेड़
rpgmgktg
बारिश से सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम
be94ghdदिल्ली के आसमान में छाये काले बादल
mvqgnf38तेज आंधी में उखड़े बड़े-बड़े पेड़
cslc24i8बारिश के बाद दिल्ली में ट्रैफिक जाम
at3evfloसड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: