दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने पहले कोरोनावायरस (Covid-19) को मात दी और फिर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज को प्लाज्मा दान करने किया. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित यादव 12 जून को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, 26 जून को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो इस कोरोना वारियर का स्वागत थाने में साथी पुलिसकर्मियों रेड कारपेट बिछाकर और फूल माला पहनाकर किया.
आज अमित को जानकारी मिली कि उनके एक बैचमेट के रिश्तेदार 65 साल के बलबीर सिंह कोरोना पॉजिटिव है. वो मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है और उन्हें प्लाज़्मा की जरूरत है.
इसके बाद अमित खुद आईएलबीएस अस्पताल के प्लाज़्मा बैंक गए और उन्होंने बलबीर के लिए वहां प्लाज़्मा डोनेट किया. अमित के मुताबिक वो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और खुश हैं कि उन्होंने किसी के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया. अमित का कहना है जो भी प्लाज़्मा देने योग्य है उसे प्लाज़्मा जरूर देना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं