
गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गृहमंत्री के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इन्होंने 20 दिसंबर को एक ऐप के जरिये हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को कॉल किया था और उनसे कहा कि अमित शाह पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपए मांग रहे हैं.
हालांकि जब इस फोन की जांच की गई तो पता चला कि ऐसी कोई कॉल अमित शाह के घर से नहीं की गई थी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम जगतार सिंह और उपकार सिंह है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को एक ऐप के जरिये कॉल किया गया था, जिसमे जब किसी को कॉल करते हैं तो, नम्बर किसी और का शो होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं