दिल्ली के नरेला इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट में अचानक खराबी आने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात को हुई और श्रमिकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है.” पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं