राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) और उससे सटे इलाकों में आज सुबह अहले गरज के साथ हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश की वजह से धुंध और कोहरे में भी कमी आई है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Metrology Department) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली और आसपास आज आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
#WATCH: Parts of Delhi receive light rain this morning. IMD forecasts 'generally cloudy sky with light rain or drizzle' today in the national capital, with a minimum temperature of 11°C & a maximum temperature of 26°C.
— ANI (@ANI) December 12, 2020
Visuals from ITO. pic.twitter.com/Mpt6fFpi96
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, और रामपुर एवं आसपास के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.
Rain/thundershowers & lightning very likely to occur during next three hours (valid up to 10:35 am) at isolated places over Gautam Buddh Nagar, Ghaziabad, Bulandsahar, Aligarh, Moradabad, Sambhal, Badaun, Rampur. districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) December 12, 2020
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए हैं. IMD के मुताबिक सोमवार तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कल शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. आज बारिश के बाद आसार जताए जा रहे हैं कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हो सकता है. बीते सप्ताह औसतन AQI 362 दर्ज किया गया था जो बेहद खराब की कैटगरी में आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं