विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

Delhi News : दिल्ली-एनसीआऱ में लगातार दूसरे दिन जोरदार बारिश, गर्मी और उमस से राहत

मानसून 16 दिन की देरी से दिल्ली पहुंचा है. यह 19 सालों में सबसे देरी से मानसून की दस्तक है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक के जेनामणि ने दक्षिण दिल्ली से शुरू हुई मानसून बारिश अब पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिख रही है. 

Delhi News : दिल्ली-एनसीआऱ में लगातार दूसरे दिन जोरदार बारिश, गर्मी और उमस से राहत
Delhi Monsoon News : दिल्ली में मानसून ने 19 साल में सबसे देरी से दस्तक दी है
नई दिल्ली:

Delhi-NCR Monsoon : राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मानसून पर देर आए दुरुस्त आए की कहावत सटीक बैठ रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेज बारिश देखने को मिली, जिससे लंबे समय से गर्मी और उमस से परेशान लोग राहत में नजर आए. ताजा बारिश ने प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग समेत पूरी राजधानी में हो रही है. दिल्ली में मानसून (Monsoon) ने 13 जुलाई को16 दिन की देरी से दस्तक दी थी. राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को 1 से 2 सेंटीमीटर की जोरदार बरसात देखने को मिली थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि मानसून 16 दिन की देरी से दिल्ली पहुंचा है. यह 19 सालों में सबसे देरी से मानसून की दस्तक है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक के जेनामणि ने दक्षिण दिल्ली से शुरू हुई मानसून बारिश अब पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिख रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com