विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

दिल्ली: होली के दिन CNG पंप कर्मचारी की हत्या, ठेले पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद

झगड़ा इतना बढ़ गया कि झुग्गी में रहने वाले लोगों ने विकास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

दिल्ली: होली के दिन CNG पंप कर्मचारी की हत्या, ठेले पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद
दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में होली के दिन मामूली झगड़े में दो लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. घटना पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग की है. यहां होली के दिन सीएनजी पंप में काम करने वाले विकास चंद्र की पास की झुग्गी में रहने वाले दो लोगों से झड़प हो गई थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि झुग्गी में रहने वाले लोगों ने विकास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

पुलिस के मुताबिक, होली के दिन शाम करीब 4 बजे विकास चंद्र पास की दुकान से सामान खरीदने गए थे और इंतजार करने के दौरान वहीं एक कार्ट (ठेले) पर बैठ गए थे. पास की झुग्गी में रहने वाले करन और अर्जुन नाम के दो युवकों ने इसका विरोध किया. दोनों ने विकास को वहां से उठने के लिए कहा. विकास के इनकार करने पर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों युवकों ने विकास की जमकर पिटाई गई.

इसी दौरान भीड़ से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कर विकास को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:-

बिहार: होली की हुड़दंग के बीच DJ बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, 1 की मौत से इलाके में तनाव

मुंबई एयरपोर्ट पर 53 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com