विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2020

Delhi : पिछले 20 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले मिले पर 24 घंटे में 95 मौतें चिंताजनक

Coronavirus Cases Delhi : दीपावली के चलते पिछले 24 घंटों में करीब 21 हज़ार टेस्ट हुए. इस दौरान 3 हजार से कुछ ज्यादा ही मामले मिले. जबकि पिछले कुछ दिनों में यह संख्या 8 हजार के भी पार कर गई थी.

Delhi : पिछले 20 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले मिले पर 24 घंटे में 95 मौतें चिंताजनक
Delhi Covid Cases : दिल्ली में कोरोना के मामले 7-8 हजार तक पहुंच गए थे
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को राहत भरा दिन रहा. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3235 नए कोरोना मामले सामने आए, जो 20 दिनों में सबसे कम हैं. इससे पहले 26 अक्टूबर को सबसे कम 2832 कोरोना के केस मिले थे. हालांकि  एक दिन में 95 मरीजों की मौत हुई है. मौतों की संख्या अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 41,100 नए केस

दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली के चलते पिछले 24 घंटों में करीब 21 हज़ार टेस्ट हुए. इस दौरान 3 हजार से कुछ ज्यादा ही मामले मिले. जबकि पिछले कुछ दिनों में यह संख्या 8 हजार के भी पार कर गई थी. हालांकि हो सकता है कि दीपावली के दिन कम टेस्ट होने से भी कम मामले मिले हों.

यह भी पढ़ें- गुजरात में कोरोना मरीजों ने अस्पताल में ऐसे मनाई दीवाली, हाथ में दीये लेकर डॉक्टरों के साथ झूमे, देखिए VIDEO

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7606 मरीज़ ठीक भी हुए. इससे दिल्ली में रिकवरी रेट 90.19% पहुंच है. यानी कुल मरीजों में 90 फीसदी से ज्यादा ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 39,990 यानी महज 8.23% रह गई है. राजधानी के कुल मामलों में 1.57 फीसदी की मृत्यु हो चुकी है, यानी मृत्यु दर भी कम है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 15.33% है, यानी हर सौ जांच में 15 संक्रमित पाए जा रहे हैं.

हालांकि पिछले 24 घंटे में 95 मरीजों की मौत हुई है. मौतों की संख्या अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. राज्य में कुल मामले 4,85,405 हो गए हैं. इनमें से 4,37,801 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 7614 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 21,098 टेस्ट हुए. कुल मिलाकर दिल्ली में 54,49,570 जांच हो चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com