विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

लॉकडाउन में 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके सेवादारों के सम्मान में नतमस्तक हुई पुलिस, देखें VIDEO

Lockdown: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के सेवादार हर रोज 35-40 हज़ार लोगों का खाना तैयार कर रहे, अब तक करीब 18 लाख लोगों को खाना खिलाया

लॉकडाउन में 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके सेवादारों के सम्मान में नतमस्तक हुई पुलिस, देखें VIDEO
Lockdown: दिल्ली पुलिस का काफिला झंडेवालान मंदिर की परिक्रमा करता हुआ.
नई दिल्ली:

Delhi Lockdown: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के सेवादारों के सम्मान में पुलिस के काफिले ने आज मंदिर की परिक्रमा की और ड्रोन से फूल बरसाए गए. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही झंडेवालान मंदिर में सेवादार हर रोज 35-40 हज़ार लोगों का खाना तैयार कर रहे हैं. मंदिर समिति के मुताबिक अब तक वह करीब 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके हैं. मध्य दिल्ली पुलिस ने इस सेवा भाव को देखते हुए पुलिस काफिले के साथ शनिवार को मंदिर की परिक्रमा की और मंदिर के सेवादारों पर ड्रोन के जरिए फूल बरसाए.

मंदिर समिति के सचिव कुलभूषण आहूजा ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से हमारे सेवादार लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस स्टेशन का स्टाफ हमारे पास आकर खाना ले जाता है और जहां लोगों को जरूरत होती है, वहां उन लोगों को खाना दिया जाता है.

वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि आज हमने मंदिर के सेवादारों का सम्मान किया है. कोरोना जैसे हालात में भी ये लोग गरीब लोगों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं. आज हमने एक शपथ भी ली है, कैसे भी हालात हों हमें डटकर कोरोना का सामना करते हुए उसको हराना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com