दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case)में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया. ईडी ने कारोबारी दिनेश अरोड़ा (Dinesh Arora)को गिरफ्तार कर लिया है. शराब नीति केस में कारोबारी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी. सीबीआई की पूछताछ में दिनेश अरोड़ा ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी की एफआईआर के मुताबिक अरोड़ा ने शराब नीति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी.
ईडी ने पहले अपनी चार्जशीट में कहा था कि दिनेश अरोड़ा कथित तौर पर आप नेता विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे. विजय नायर को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.
दिनेश अरोड़ा दिल्ली के रेस्तरां इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने खुद दिल्ली की अदालत में अर्जी दाखिल कर सरकारी गवाह बनने और मामले से जुड़ी सारी बातें बताने के लिए अर्जी दी थी. दिनेश अरोड़ा ने कोर्ट में बताया था उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और न ही सीबीआई के कहने पर ऐसा किया है.
सीबीआई ने जो पहली एफआईआर दर्ज कराई थी उसमें दिनेश अरोड़ा का भी नाम था. एफआईआर में राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दिनेश अरोड़ा के अलावा रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अमित अरोड़ा और अर्जुन पांडे का नाम शामिल किया गया है. इन्हें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का करीबी बताया गया था.
सीबीआई बिचौलियों, व्यापारियों और नौकरशाहों का इस्तेमाल करके दिल्ली की शराब नीति केस को सुलझाने में जुटी है. इसके लिए "साउथ लॉबी" यानी दक्षिण राज्यों के कारोबारियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों ली ? : उच्च न्यायालय ने सिसोदिया से पूछा
"103 दिन बाद 7 घंटे का साथ, आप पर गर्व है": मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद बोलीं उनकी पत्नी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं