दिल्ली के कड़कड़डुमा कोर्ट में वकीलों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक फ़िलहाल मामला शांत बताया जा रहा है. इस बारे में वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट जज को दी शिकायत. दरअसल दिल्ली के नंद नगरी थाने पर देर रात एक वकील नीरज झा के पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद नंद नगरी थाने में वकीलों की भीड़ इकट्ठी हुई और वहां पर पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों को बुलवाया, उसके बाद भी वहां झड़प हुई.
कोर्ट में हुई इस मार पिटाई को लेकर वकीलों में काफी रोष है. यही वजह है कि आज कड़कड़डूमा कोर्ट पर वकीलों की भीड़ ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है और वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट जज से मामले की शिकायत की है. हालांकि इस मामले को शांत कराने की कोशिश भी की जा रही है. ये कोई पहला वाकया नहीं है जब कोर्ट में इस तरह की झड़प का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कोर्ट में ऐसी घटनाए घट चुकी है.
VIDEO: हिमाचल प्रदेश में कभी तीसरा दल नहीं चला : बोले CM जयराम ठाकुर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं