लकड़ी के दरवाजों में छिपाकर दिल्ली से खरीदी गई शराब को बिहार में सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर आउटर नॉर्थ जिला की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक टैंपो, 2112 मिनिएचर 90 एमएल और लकड़ी के छह दरवाजे बरामद हुए हैं. हालांकि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग कब से शराब की तस्करी कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम अवैध शराब की सप्लाई की गतिविधि को रोकने के लिए लगी हुई थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार सुबह टैंपो में लादकर शराब की बोतलों को दो तस्कर लकड़ी के दरवाजे में छिपाकर दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे हैं.
लकड़ी के दरवाज़ों में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे हज़ारों बोतल शराब#Bihar #Prohibition #LiqourSeized pic.twitter.com/RkoWjXLVRu
— NDTV India (@ndtvindia) November 3, 2022
खबर पुख्ता कर टीम ने जनता फ्लैट सेक्टर 25 रोहिणी के पास ट्रैप लगाकर एक टैंपो को रोका गया, जिसमें ड्राइवर रोशन और सर्वजीत सिंह बैठे हुए थे. दोनों को टीम ने काबू में लिया. टैंपो की जांच की गई तो उसमें कुल छह प्लाई लकड़ी के दरवाजे लदे हुए थे, जबकि सभी दरवाजों को छेनी और हथौड़े की मदद से खोल दिया गया तो उसमें पंजाब में बिक्री के लिए रॉयल ग्रीन व्हिस्की के कुल 2112 मिनिएचर मिले. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह लंबे समय से बिहार में अवैध शराब की तस्करी कर रहे है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये Video भी देखें : MP में 'भूतों' को मिले PM आवास, असली लाभार्थी अब भी टूटी-फूटी झोपड़ियों में रहने को मजबूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं