दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में कार्यरत मौजूदा अस्पताल प्रबंधन सोसाइटी को समाप्त करने का फैसला किया है क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की काफी शिकायतें थीं।
इसके पहले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के मिशन निदेशक ने रोगी कल्याण समितियों को भंग करने का निर्देश दिया था। ये समितियां एनआरएचएम के तहत काम करती थीं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि समितियों के खिलाफ बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद यह फैसला किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें समितियों में भ्रष्टाचार के संबंध में कई शिकायतें मिली थीं। ऐसे में, मैंने उन्हें भंग करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा कि वह अभी इसके पुनर्गठन पर विचार कर रहे हैं।
ये समितियां अस्पतालों और लोगों के बीच कड़ी का काम करती थीं और इसके अध्यक्ष क्षेत्र के विधायक होते थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जन स्वास्थ्य समितियों को शुरू करेन की योजना है जो अस्पताल प्रशासन तथा मरीजों के बीच संपर्क का काम करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं