विज्ञापन
2 hours ago
नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल आ चुका है. अब तक आए 8 एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. दिल्ली में बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को इन एग्जिट पोल्स से बड़ा झटका लगा है. सिर्फ दो एग्जिट पोल ने अरविंद केजरीवाल की सरकार की वापसी की बात कही है. Weepreside  और Mind Brink सर्वे एजेंसी ने AAP सरकार की वापसी का दावा करते हुए 46-52 सीटें दी हैं. 

दिल्ली में बीजेपी को मुस्लिमों ने कितना दिया वोट 

दिल्‍ली का मुस्लिम वोटर अब भी अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा नजर आ रहा है. एग्जिट पोल्‍स के मुताबिक, दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी को 70.5 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है. बीजेपी को सिर्फ 6.8% प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले हैं. कांग्रेस का जोरदार प्रचार कुछ रंग दिखाता नजर आ रहा है. मुस्लिम एक समय कांग्रेस का कोर वोटर हुआ करता था. लेकिन पिछले 2 विधानसभा चुनावों में मुस्लिम वोटर कांग्रेस से दूर जाता हुआ नजर आया. हालांकि, एग्जिट पोल्‍स के रुझानों में कांग्रेस को इस बार 19 प्रतिशत मुस्लिम वोट शेयर मिला है.

दिल्ली में खिल सकता है कमल, AAP की हो सकती है हार, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे

NDTV's Poll Of Exit Polls 

चाणक्या स्ट्रैटजीज ने AAP को 25-28, BJP को 39-44 और कांग्रेस को 2-3 सीटें दी हैं.

NDTV's Poll Of Exit Polls 

P मार्क के एग्जिट पोल्स में AAP को 21-31, BJP को 39-49 और कांग्रेस के लिए 0-1 सीटों का अनुमान जताया है.

 NDTV's Poll Of Exit Polls 

पीपुल्स पल्स ने अपने एग्जिट पोल्स में AAP को 10-19, BJP को 51-60 और कांग्रेस को 0 सीटें दी हैं.

 NDTV's Poll Of Exit Polls 

JVC पोल्स ने AAP को 22-31, BJP को 39-45 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटों का अनुमान दिया है.

NDTV's Poll Of Exit Polls 


पीपुल्स इनसाइट ने अपने एग्जिट पोल्स में  AAP को 25-29 सीटें, BJP को 40-40 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें देने का अनुमान जताया है.

NDTV's Poll Of Exit Polls 

मैट्रिज ने दिल्ली में AAP के लिए 32-37 सीटें, BJP के लिए 35-40 सीटें और कांग्रेस के लिए 0-1 सीटों का अनुमान जताया है.

NDTV's Poll Of Exit Polls आपके लिए दिल्ली चुनाव के सभी एग्जिट पोल का निचोड़ लेकर आया है.

NDTV पोल ऑफ पोल्स : दिल्ली में खिल सकता है कमल, AAP की हो सकती है हार

दिल्ली चुनाव को लेकर 10 एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं. इनमें से 8 एग्जिट पोल्स ने BJP को बंपर बहुमत मिलता दिखाया है. सिर्फ 2 एग्जिट पोल ने AAP के लिए 35 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60% से अधिक मतदान

दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान के दौरान हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे पर पर पैसे बांटने और फर्जी मतदान सहित गड़बड़ी के आरोप लगाए.इस चुनाव में 2020 के विधानसभा चुनाव के आसपास ही मतदान हुआ है। पिछली बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को शून्य सीट मिली थी.

दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल आ चुका है

अब तक आए 8 एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. दिल्ली में बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को इन एग्जिट पोल्स से बड़ा झटका लगा है. सिर्फ दो एग्जिट पोल ने अरविंद केजरीवाल की सरकार की वापसी की बात कही है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: