विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2020

केजरीवाल ने लोगों से कहा, पिछली बार की तरह ही ताकत दें; ताकि पूरे जोश से काम कर सकें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली के निवासियों से मुलाकात की और समर्थन करने की अपील की

केजरीवाल ने लोगों से कहा, पिछली बार की तरह ही ताकत दें; ताकि पूरे जोश से काम कर सकें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं कीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नुक्कड़ सभा में लोगों से आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत के साथ जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह ही, इस बार भी हमें इतनी ताकत दीजिए, ताकि हम पूरे जोश के साथ पांच साल तक काम कर सकें.

नई दिल्ली की आरबीआई कालोनी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में हम लोगों ने कई काम किए हैं. बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, नालियां, गालियां, सड़कें, सीसीटीवी कैमरे आदि कार्य किए. हम सबने मिलकर इस बार डेंगू को भी काबू में किया. पांच साल में कई काम किए हैं, लेकिन अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हमने बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल आदि बुनियादी जरूरतों पर काम किया है. अब हमें दिल्ली को अगले लेवल पर लेकर जाना है. हमें प्रदूषण को ठीक करना है. हमें दिल्ली की ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विश्व स्तरीय बनाना है. दिल्ली को साफ सुथरा बनाना है. यमुना को साफ करना है. पानी 24 घंटे और साफ पानी देना है. दिल्ली को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाना है. हमारे इसके लिए पास कई प्लान हैं. जैसे पिछली बार आप लोगों ने खूब जमकर हमें सपोर्ट किया था. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी आप लोग हमें उतनी ही ताकत देंगे, ताकि हम पूरे जोश और ताकत के साथ पांच साल काम कर सकें.

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के नाम VIDEO संदेश जारी किया, कहा- दिल्ली वालों का मजाक क्यों...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 8 फरवरी को चुनाव है. आप सभी लोग वोट डालने जरूर जाना. वोट डालने जरूर जाना और झाडू पर वोट देना. केजरीवाल ने बंगाली मार्केट स्थित कम्युनिटी सेंटर, आश्रम मार्ग, आरके आश्रम मार्ग, तिकोना पार्क समेत अन्य स्थानों पर भी नुक्कड़ सभाएं कर पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक 11 लोगों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई

VIDEO : दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com