विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

शाहीन बाग को लेकर अमित शाह पर CM केजरीवाल ने साधा निशाना- देश का सबसे पावरफुल आदमी एक रास्ता नहीं खुलवा सकता?

शाहीन बाग के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'इससे फायदा भाजपा को हो रहा है. भाजपा चाहती ही नहीं कि शाहीन बाग का समाधान निकले.'

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एनडीटीवी से बात करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित जैसे पावरफुल इंसान शाहीन बाग का एक रास्ता नहीं खुलवा सकते? खुलवा सकते हैं, लेकिन खुलवाना नहीं चाहते. क्योंकि वे पूरा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं. शाहीन बाग के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'इससे फायदा भाजपा को हो रहा है. भाजपा चाहती ही नहीं कि शाहीन बाग का समाधान निकले. शाहीन बाग में एक रास्ता है, सारी लड़ाई उसकी है. वो रास्ता खुलने की जरूरत है. उसकी वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है.  वहां पर बसें नहीं जा पा रहीं, स्कूल बसें नहीं जा पा रहीं, एंबुलेंस नहीं जा पा रही हैं.'

अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ' अमित शाह जैसा इस देश का पावरफुल इंसान. इतने बड़े आदमी हैं. उनके पास सब कुछ है. हमारे देश के गृहमंत्री एक रास्ता नहीं खुलवा सकते. खुलवा सकते हैं, खुलवाना नहीं चाहते. सारा चुनाव शाहीन भाग पर लड़ना चाहते हैं. ये गंदी राजनीति है. उनके पास यह कहने को नहीं है कि हमने एमसीडी के स्कूल ठीक किए. एमसीडी में तो उनकी सरकार थी. वो नहीं कह सकते है कि हमने एमसीडी से दिल्ली की सफाई करवा दी. अस्पतालों को ठीक करवा दिया. हमने जो जो काम किए, उनके काउंटर में वो कह रहे हैं कि इतनी तेजी से बटन दबाना कि शाहीन बाग में करंट आए. तो शाहीन बाग पर गंदी राजनीति करके चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन जनता देख रही हैं.'

अगर मेरे पास पावर होता तो 2 घंटे में शाहीन बाग का रास्ता खुलवा देता : अरविंद केजरीवाल

इसके साथ ही उन्होंने कहा, शाहीन बाग वाले इलाके में तीन बार फायरिंग हो चुकी है. एक चुनाव जीतने के लिए इन्होंने देश की राजधानी की कानून व्यवस्था को दांव पर लगा दिया. भाजपा शाहीन बाग पर गंदी राजनीति कर रही है. हमारे पास पुलिस होती तो हम सड़क खुलवा देते.

वीडियो: अगर हमने काम किया है तो आप हमें वोट दें: अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com