दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी रह गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 346 है. होम आइसोलेशन में 144 मरीज मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.
दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले मिले, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
रिकवरी दर 98.23 फीसदी तक पहुंच गई है. राजधानी में अब तक 14,40,528 मरीजों को कोरोना चपेट में ले चुका है. इनमें से 14,15,087 मरीज ठीक हो गए हैं. 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59,396 टेस्ट किए गए हैं. इनमें 48,496 RTPCR टेस्ट और 10,900 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,01,74,540 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 127 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
सिटी सेंटर : कोरोना के बाद दिल्ली के अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं